हमारे बारें में

अम्बेडकर नगर जनपदान्तर्गत मठिया ग्राम निवासी क्षत्रिय वंश में उत्पन्न शिक्षा पक्षपाती एवं शिक्षा जगत् पुरोधा, महान् शिक्षा विद् समस्त कलाओं में पारंगत दया एवं त्याग की प्रतिमूर्ति तपोनिष्ठ एवं विद्वतप्रव का समादर करने वाले छात्र-छात्रओं के अन्तःकरण को अपने मधुर वचनामृत सरलमय वाणी से जीत लेने वाले सम्मानीय, परमश्रद्धेय बाबू र्सूर्यभान सिंह जी ने प्राचीन परम्पराओं का निर्वहन करने के लिए एवं शिक्षा के समग्र उत्थान एवं विकास हित को ध्यान में रखते हुए भगवती सरस्वती के प्रेरणा के वशीभूत होकर अपने कर कमलों के द्वारा तमसा एवं मझुई इन दिव्य नदियों के पुनीत जल से अभिसिंचित मध्य भूभाग में अवस्थित अपने पूज्य पाद प्रवर पिता श्री के नाम पर फैजाबाद रामगढ़ राजमार्ग पर जलालपुर तहसील मुख्यालय मुख्यालय से दस किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित विजय चौराहे के दक्षिण दिशा में ‘‘श्री शंकर जी इण्टर कालेज’’ मठिया अम्बेडकर नगर के पार्श्व भाग में ‘‘श्री शंकर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय’’ की स्थापना का श्री गणेश दिनांक 24.05.2001 ई0 दिन गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर अलंकृत माननीय श्री राजनाथ राजनाथ सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक श्री शेर बहादुर सिंह के शुभार्शिवचनों से साथ महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक अप्रमि् विद्वान श्री सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

प्रबंध समिति